हिंदी दिवस पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, शेरगढ़ में विविध प्रतियोगिताएँ

शेरगढ़। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विषय के वरिष्ठ अध्यापक कानाराम चौधरी के निर्देशन में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने लिखित एवं मौखिक दोनों प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और लगाव प्रदर्शित किया। लिखित प्रतियोगिताओं में सुलेख एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुभाष चंद्र बोस हाउस प्रथम एवं स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय रहे, जबकि सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस ने प्रथम एवं महात्मा गांधी हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं सुभाष चंद्र बोस हाउस द्वितीय, वहीं सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस प्रथम एवं महात्मा गांधी हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। मौखिक प्रतियोगिताओं में आशुभाषण, कविता पाठ एवं गीत प्रतियोगिता संपन्न हुईं, जिनमें आशुभाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग से महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय, जबकि सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं भगत सिंह हाउस द्वितीय रहे। कविता पाठ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं भगत सिंह हाउस द्वितीय, वहीं सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। हाउस गतिविधियों में सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस तथा जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

भंवरलाल, कंवरी लाल, विजय सोनगरा, सोनू, राकेश बिश्नोई, अक्षय वैष्णव, नरपत पटेल, रेखाराम एवं संजीव कुमार डूडी ने दल प्रभारी के रूप में अपने-अपने दल का मार्गदर्शन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अध्यापक लादू दान चारण, तिलोक चन्द सुथार एवं मुकेश कुमार बुनकर शामिल रहे, वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को हेमलता शर्मा ने विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव दत्त चारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—“हिंदी केवल भाषा नहीं, यह हमारी आत्मा और संस्कृति की पहचान है।” कार्यक्रम का संचालन रामकला कुमारी एवं वरिष्ठ अध्यापक कानाराम चौधरी ने किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विभिन्न गतिविधियों में सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर हिंदी दिवस को गौरवान्वित किया।

About Author

EgurukulRajasthan Web Solutions, is specialize in providing complete digital solutions for educational institutions across Rajasthan. From website design and mobile app development to domain registration, hosting, and SEO—we help schools, colleges, and coaching centers build a strong and professional online presence.

News & Updates

  • Loading...
Scroll to Top